विडियो लिंक - http://aniruddhafriend-
बुरे विचारों से मुक्ति पाने का मार्ग (How To Get Rid of Bad Thoughts) - Aniruddha Bapu Hindi Discourse 16 Jan 2014
परम पूज्य सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापुजी ने गुरूवार १६ जनवरी २०१४ के हिंदी प्रवचन में हमारे मन में रहनेवालीं, उत्पन्न होनेवालीं या बार बार उठनेवालीं गलत बातों, भावनाओं, विचारों आदि से मुक्त होने के लिए क्या करना चाहिए, यह प्रश्न मानव के मन में उठता है l 'बार बार ये बुरे विचार मन में क्यों आते हैं' इसी बात पर मानव अपना ध्यान केन्द्रित करता है और इससे उन बुरे विचारों की ताकत बढती है l इन बुरे विचारों की उपेक्षा करना ही उनसे मुक्ति पाने का मार्ग है, यह बात स्पष्ट की , जो आप इस व्हिडियो में देख सकते हैं l (How To Get Rid of Bad Thoughts- Aniruddha Bapu Hindi Discourse 16 Jan 2014)
विडियो लिंक - http://aniruddhafriend- samirsinh.com/how-to-get-rid- of-bad-thoughts/
विडियो लिंक - http://aniruddhafriend-
0 comments:
Post a Comment