सभी सब श्रद्धावान
जानते ही हैं कि परमपूज्य सद्गुरु बापू पिछले ३ गुरुवार श्रीहरिगुरुग्राम में प्रवचन
के लिए नहीं आए हैं। निरंतर ३ गुरुवार बापू का दर्शन न होने के कारण कई श्रद्धावानों
ने आस्था और प्रेम से बापू के बारे में जानना चाहा। उन सभी श्रद्धावानों को मैं यह
बताना चाहता हूँ कि बापू अपनी बहुत ही कठोर उपासना में व्यस्त हैं तथा अभी कुछ और समय
तक यह उपासना जारी रहेगी। इस उपासना की वजह से परमपूज्य बापू पिछले ३ गुरुवार को श्रीहरिगुरुग्राम
में नहीं आए।
अभी कुछ और समय तक
परमपूज्य बापू का श्रीहरिगुरुग्राम में प्रवचन के लिए आना उनकी उपासना पर निर्भर रहेगा।
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥
0 comments:
Post a Comment