भौतिक दूरी की अपेक्षा दिलों की दूरी का होना या न होना ज्यादा मायने रखता है। मनुष्य जिससे प्रेम करता है वह व्यक्ती दिल के करीब होने के कारण उससे मृदू भाषा में बात की जाती है’ वहीं जिस पर घुस्सा आता है, उससे दिल की दूरी बढ जाने के कारण मनुष्य ऊँची आवाज में बात करता है।
0 comments:
Post a Comment