Flash News

हरि ॐ। यह ब्लाग हमें सदगुरु श्री अनिरुद्ध बापू (डा. अनिरुद्ध जोशी) के बारें में हिंदी में जानकारी प्रदान करता है।

Comments

Mail Instagram Pinterest RSS

यदि यह शरीर छोड चला भी जाऊँ फ़िर भी मैं दौडूँगा भक्तों के लिए। (Sainath is always active, even after leaving his earthly body - Aniruddha Bapu Hindi Discourse 2014)

परम पूज्य सद्‌गुरु श्री अनिरुद्ध बापु ने गुरूवार ०३ अप्रैल २०१४ के हिंदी प्रवचन में साईनाथ जी के ग्यारह वचनो में से तिसरे वचन का स्पष्टीकरण करते हुए बाबा की शाश्वत लीला के बारे में बताया और शरीर धारण करना या न करना इससे साईनाथ की सक्रियता में कोई फ़र्क नहीं पडता। इस बात का विवेचन बापु ने किया, वह आप इस व्हिडियो में देख सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment