अभानावस्था में गलती (अनकॉन्शसली इन्करेक्ट)
(Unconsciously Incorrect)
|
Aniruddha Bapu |
मानव के जीवन में किसी भी बीमारी (disease) का, संकट का, अनुचितता का निर्माण होने की पहली स्थिति है- अभानावस्था में गलती (अनकॉन्शसली इन्करेक्ट / Unconsciously Incorrect)। मानव से जब गलती हो रही होती है और ‘वह गलती कर रहा है’ इस बात का उसे एहसास तक नहीं होता, तब उसकी उस स्थिति को कहते हैं- अभानावस्था में गलती (अनकॉन्शसली इन्करेक्ट / Unconsciously Incorrect)। मानव के हाथों हो रही गलती की स्थितियों के बारे में परमपूज्य सद्गुरू श्री अनिरुद्ध बापूनें ने अपने ०४ दिसंबर २०१४ के प्रवचन में बताया, जो आप इस व्हिडियो में देख सकते हैं l
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥
0 comments:
Post a Comment