सकारात्मक विचारों पर अपना ध्यान केन्द्रित करें
(Focus On Positive Thoughts)
Aniruddha Bapu |
जो नहीं करना है प्राय: उसपर मानव अपना ध्यान केन्द्रित करता रहता है। जो करना चाहिए उसपर मन केन्द्रित करने के बजाय जो नहीं करना है उसपर मानव अपना ध्यान केन्द्रित करता रहता है। जिस बात पर आप अपना मन केन्द्रित (फोकस) करते हो वही बात आपके जीवन में जडें मजबूत करती है। इसलिए मानव को चाहिए कि वह सकारात्मक विचारों (Positive Thoughts) पर अपना ध्यान केन्द्रित करें सकारात्मक विचारों पर अपना ध्यान केन्द्रित करने के बारे में परमपूज्य सद्गुरू श्री अनिरुद्ध बापूनें अपने ०४ दिसंबर २०१४ के प्रवचन में बताया, जो आप इस व्हिडियो में देख सकते हैं l
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥
0 comments:
Post a Comment