
सद्गुरुतत्त्व पर श्रद्धावान का विश्वास कितना है, इस बात पर ही उसका जीवनविकास निर्भर करता है l जो भी माँगना है, वह सद्गुरु से ही माँगना चाहिए l परंतु कुछ माँगने पर भी यदि मेरे साईनाथ ने मुझे वह नहीं दिया तो कोई भी मुझे वह नहीं दे सकता और मैं मेरे साईनाथ के अलावा किसी और से वह स्वीकार भी नहीं करूँगा ऐसा विश्वास श्रद्धावान के मन में रहना चाहिए l विश्वास से ही सब कुछ होता है, ऐसा परम पूज्य सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापु ने गुरूवार ०१ मई २०१४ के हिंदी प्रवचन में, जो आप इस व्हिडियो में देख सकते हैंl
0 comments:
Post a Comment